Search This Blog

Monday, November 28, 2011

What is Enum ?

enum एक प्रकार का डाटाटाइप है जिसके पास एक पूर्व से निर्धारित लिस्ट होती है | यह लिस्ट हम 
enum को देक्लारे करते वक़्त ही उसमे स्टोर करा देते है | कही मायनों में enum boolean डाटाटाइप
से काफी मिलता है क्यों की उसमे भी दो पूर्व निर्धारित values जैसे true और false पहले 
से स्टोर रहती है| लेकिन boolean पहले से प्रोग्रम्मिंग भाषा में होता है जबकि enum नहीं | 
निचे हम एक उदहारण से देखेंगे की इसको प्रोग्राम में कैसे प्रयोग किया जाता है | 
enum main routine के बहार भी declare हो सकता है |

Friday, November 25, 2011

Java Class Inheritance

जावा में साधारणतः ऑब्जेक्ट को क्लास के द्वारा define किया जाता है । इतना ही नहीं कही बार सिर्फ क्लास का नाम सुनकर ही आपको ऑब्जेक्ट के बारे में कही जानकारी स्वत मिल जाती है | जैसे में आपको कहू की यहाँ हम हीरो ट्रेक्स की बात कर रहे है , तो आपको कुछ अटपटा सा लगेगा पर जैसे ही में आपको कहूँगा की यह साइकिल क्लास का ऑब्जेक्ट है , आप कही बातो का अंदाज़ा स्वयं ही लगा लेंगे जैसे इसके दो tyre होंगे | इसमें pedal होंगे , रफ़्तार होगी और भी कही चीज़े |